जमशेदपुर -अवैध पेयजल कनेक्शन के उपभोक्ता 20 जुलाई तक अपना कनेक्शन वैध करा लें अन्यथा उनका कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी-DC
जमशेदपुर।
समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पेयजलापूर्ति एवं बिजली समस्या को लेकर टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया। उपायुक्त द्वारा सख्त आदेश दिया गया है कि अवैध पेयजल कनेक्शन के उपभोक्ता 20 जुलाई तक अपना कनेक्शन वैध करा लें अन्यथा उनका कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को निदेशित किया कि टाटा कंपनी के कर्मियों के सहयोग से 07 से 20 जुलाई तक अवैध पेयजल कनेक्शन का क्षेत्रवार सर्वे करा लें तत्पश्चात कनेक्शन काटने की कार्रवाई 21 से 30 जुलाई तक करें। वहीं बिजली के अवैध कनेक्शन के मुद्दे पर उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि 30 जुलाई तक उपभोक्ता वैध कनेक्शन ले लें अन्यथा 30 जुलाई के बाद उनका बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग हेतु सही जानकारी दें संक्रमित, अन्यथा डीएम एक्ट के विरुद्ध की जाएगी विधिसम्मत कार्रवाई- उपायुक्त
बैठक में विभिन्न उद्योगों के श्रमिकों और अधिकारियों के मामले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु उचित कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सुरक्षा उपायों पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर संक्रमित से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में सहयोग अपेक्षित है, ऐसे में वे पूरी जानकारी अवश्य दें ताकि सम्भावित कोरोना वायरस के प्रसार पर रोकथाम लगाया जा सके। उन्होने कहा कि पिछले पंद्रह दिनों में संक्रमित, उनके परिवारजन, साथ काम करने वाले तथा उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की क्या ट्रेवल हिस्ट्री रही है ये अवश्य बतायें। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग हेतु गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ डीएम एक्ट की सुसंगत धाराओं में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अपर अपायुक्त श्री सौरव कुमार सिन्हा, विशेष पदाधिकारी-जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति श्री कृष्ण कुमार, टाटा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments are closed.