जमशेदपुर।
भारत चीन सीमा पर शहीद हुए बहरागोडा़ प्रखंड के चिंघाड़ा पंचायत के कोसाफालिया ग्राम के सैनिक गणेश हांसदा के शहीद होने पर जमशेदपुर के सासंद विधूत वरण महतो ने शोक जताया है। सासंद गणेश हांसदा के शहादत की सूचना मिलते ही तत्काल उनके शोक संतप्त परिवार से मिलने के लिए उनके गांव कोसाफालिया पहुँचे। सांसद विधुत वरण महतो वहां पहुंचकर कर शहीद के घर के प्रांगण में रखे तस्वीर को नमन किया एवं उनके माता-पिता एवं बड़े भाई को इस दुःख की घड़ी में ढाढस बंधाया। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया की दुख की इस घड़ी में वे पूरे परिवार के साथ खड़े हैं साथ ही सारे देशवासी उनके साथ खड़ा है। भारत माता की रक्षा में शहीद ने दुश्मनों का मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त किया है। वे अमर हैं।वीर शहीद गणेश हांसदा के शहादत पर पूर्वी सिंहभूम समेत पूरे झारखंड को गर्व है। इस अवसर पर शहीद परिवार को अपने वेतन से ₹ एक लाख(₹100000/-) सहायतार्थ देने की घोषणा की ।
Comments are closed.