जमशेदपुर।क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को ले संवेदनशील *बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहन्ती* ने आज उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला से मिले। अपनी विधायक निधि से चाकुलिया तथा बहरागोड़ा अस्पताल में तीन-तीन ए.सी. लगवाने से लेकर श्यामसुन्दरपुर अस्पताल मे सप्ताह में कम से कम दो दिन डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति, वित्तरहित विद्यालयों में बेंच डेस्क उपलब्ध कराना आदि विषयों को सुनिश्चित करने हेतु पत्राचार किया। उन्होने आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों द्वारा इलाज करने में आनाकानी करने की शिकायत की तथा अस्पतालों को स्पष्ट दिशा निर्देश निर्गत करने का निर्देश दिया ताकि क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा हेतु कोई परेशानी न हो।
Comments are closed.