रेवाइज्ड कोड ऑफ एथिक्स फॉर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स 1 जुलाई से लागू होगा आईसीएआई जम-रु39योदपुर -रु39यााखा का वेबिनार आयोजित
जम-रु39योदपुर। सीए संस्थान आईसीएआई की जम-रु39योदपुर -रु39यााखा ने अपने सदस्यों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शनिवार
को वेबिनार का आयोजन किया। सीए संस्थान के सचिव सीए सुगम सरायवाला ने बताया कि जम-रु39योदपुर -रु39यााखा ने रिवाइज्ड
कोड ऑफ एथिक्स के ऊपर वेबीनार का आयोजन कराया जिसमें इंदौर से सेंट्रल कौंसिल सदस्य सीए केमि-रु39याा सोनी एवं
मुम्बई से सीए चन्द्र-रु39योखर वेज मुख्य वक्ता थे। जम-रु39योदपुर के सीए रमाकांत गुप्ता ने वेबीनार का संचालन किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं ने बताया कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की ख्याति उनके वि-रु39यो-ुनवजया ज्ञान के साथ उनकी
उच्चतम मानक के कोड ऑफ एथिक्स का अनुसरण करने से है। समय समय पर इस कोड ऑफ एथिक्स में सं-रु39याोधन किए जाते
है ताकि सीए अपने कार्य मे उच्चतम मानक का पालन करे। आईसीएआई ने अपने कोड ऑफ एथिक्स में अंतररा-ुनवजयट्रीय
मानकों एवम वर्तमान नियामक परिवर्तन के अनुकूल सं-रु39याोधन किया है जिसका सभी सीए को अनुसरण करना है, जो सीए
प्रोफे-रु39यान को और ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगा। स्वागत भा-ुनवजयाण चेयरमैन सीए संजय गोयल ने दिया
तथा धन्यवाद ज्ञापन सीए योगे-रु39या -रु39यार्मा ने दिया।
इस आयोजन का लाभ -रु39याहर के 100 से ज्यादा सीए ने लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में सीए विकास अग्रवाल, सीए
सिद्धार्थ खंडेलवाल तथा पूरी -रु39यााखा प्रबंध समिति का सहयोग रहा।
Comments are closed.