सरायकेला -सम्पूर्ण लॉक डाउन के बिच आई आई जिले वासियो के लिए खुसखबरी, जिले में नौ कोरोना मरीज हुए पूरी तरह से स्वस्थ – जिला उपायुक्त – ए. दोड्डे
सरायकेला।
जिला उपायुक्त ए. दोड्डे ने जिले वासियो को सम्बोधित करते हुए बताया की कोरोना जैसी इस विकट परिस्थिति में जिला वासियो के लिए ख़ुशखबरी है l जिले में शुरूआती दिनो में आए कोरोना पोजेटिव केस में से अब नौ लोग हुए पूरी तरह स्वस्थ हो गए है l सभी व्यक्तियों को सूखा राशन के साथ भेजा जा गया होम क्वारंटीन l ज्ञात हो की जिले में अब तक सभी 32 पेजेटिव केस है l जिसमे 9 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है l
इस दौरान उपायुक्त महोदय ने बताया की सभी स्वस्थ हुए व्यक्तियों को स्वस्थ विभाग की टीम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने, संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं इस दौरान बरतें जाने वाले सभी सावधानियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है l तथा सभी स्वस्थ हुए व्यक्तियों को सुरक्षित अपने अपने घर तक पहुंचाया गया है l
*अपील-*
*जिला उपायुक्त श्री ए. दोड्डे ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है की, कोरोना संक्रमण लड़ने में आप सभी का सहयोग काफ़ी महत्वपूर्ण है l कृपया कर अनावश्यक घर से बाहर ना निकले l जिस भी व्यक्ति को किसी आवश्यक कार्य हेतु घर से बाहर जाना पड रहा हो वह कृपया कर फेस मास्क एवं शारीरिक दुरी का अनुपालन नियमित रूप से करें, साथ ही घर के बच्चो एवं बुजुर्गो का ख्याल रखे उन्हें घर के अलावा किसी भी व्यक्ति से मिलने ना दे, सभी व्यक्ति समय-समय पर अपने हाथो को अच्छी तरह से धोते रहे l*
*आप सभी से पूर्व में भी सहयोग मिला है ओर आगे भी मिलते रहेगा ऐसा हमें विस्वास और आशा हैl
Comments are closed.