तरुण मित्र मंडली ने लगाया रक्तचाप जांच शिवि
जमशेदपुर : शहरवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से तरुण मित्र मंडली द्वारा नियमित रूप से शिविर लगाया जाता है. इस क्रम में आज मंडली के संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन तरुण के निर्देश पर मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड नं. 1 के ट्रैंगुलर मार्केट के समीप शिविर लगाकर लोगों की रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) जांच की गई. इसका उद्घाटन संगठन के अभिभावक मंडल के मो इरफान ने किया.
शिविर में डॉ अहमद राजा ने आसपास क्षेत्र के लगभग 45 लोगों की जांच की. बताया कि अब प्रतिदिन इसी स्थान पर पूर्वान्ह 9 से 10 और संध्या 6 से 7 बजे लोगों की जांच की जाएगी. साथ ही संगठन द्वारा मधुमेह (ब्लड शुगर) जांच मशीन और एम्बुलेंस सेवा शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है. मौके पर कई बुजुर्गों को मास्क भी प्रदान किया गया. शिविर को सफल बनाने में मो इरफान, अब्दुल कलाम खान, मो मंसूर आलम, डॉ अहमद रज़ा खान, मो आज़ाद, मो रज़्ज़ाक, आशिफ नवाज़, शमीम अंसारी, अब्दुल कलाम, मो शमीम, मो गुलशन, मोबस्सीर, अब्दुल मन्नान, मो कलीम, एनुल हक, अबरार खान, मो उस्मान, गुलाम सरवर, शमीमा बेगम, मो शाहिद, मो अख्तर आदि मौजूद थे. आगंतुकों ने संगठन के इस प्रयास की काफी सराहना की.
Comments are closed.