जमशेदपुर। बढ़ते हुए भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा अमृतधारा (ठंडे पानी का मशीन) काशीडीह नेहरू कॉलोनी संकट मोचन बजरंग अखाड़ा मंदिर में लगाई गई है।शाखा द्वारा इस अमृतधारा का उद्धाटन जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय एवं समाजसेवी अशोक गोयल द्वारा की गई। यह मशीन स्वः चन्द्रभान शाह की पुण्य स्मृति में धर्म पत्नी (गीता देवी शाह) शाह परिवार के सौजन्य से लगाई गई है। मौके पर मौजूद बच्चो के बीच फ्रूटी भी वितरण की गई। इस अमृतधारा से बस्ती के लोगों एवं जरूरतमंदों को गर्मी के दिनों में ठंडा पानी मिल सकेगा यह देखकर उनके बीच खुशी देखने योग्य थी। यह कार्यक्रम अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें सचिव उषा चैधरी, मुस्कान अग्रवाल, कविता अग्रवाल, रुचि बंसल, सरिता अग्रवाल, अनीता शाह आदि का सहयोग मिला।
Comments are closed.