कांग्रेस नेता फिरोज खान के नेतृत्व में कनवाई चालकों ने डीसी ऑफिस में प्रदर्शन किया लोक डॉन के दौरान 65 दिन में मात्र ₹5000 हुम् लोगो मिला है 2 महीने का सैलरी कम से कम 45 से 50000 होता है इसी मांग को लेकर फिरोज खान के नेतृत्व में डीसी जमशेदपुर साहब को एक मांग पत्र सौंपा गया और कहा गया कि जल्द से जल्द हमारा जो वेतन होता है टाटा मोटर हम लोगों को भुगतान करें अन्यथा अगर 10 दिनों के अंदर हमारा भुगतान नहीं होता है टाटा मोटर गेट को जाम किया जाएगा इसकी पूरी जवाब दें टाटा मोटर का प्रबंधक और टी टी सी ए का होगा प्रदर्शन करने वालों में ज्ञान सागर साहू जसविंदर सिंह राकेश सिंह सूरज हबीब मुंगेरिया और भी कई ड्राइवर मौजूद थे
Comments are closed.