जमशेदपुर -MLA सरयू राय से मिला, जमशेदपुर चैबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल, सौपा ज्ञापन

146
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

जमशेदपुर चैंबर आफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मिला और एक ज्ञापन सौंप कर जिला में दुकानों को खोलने के अनुमति प्रदान करने के लिए सरकार से अविलंब वार्ता करने का मांग किए । ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण देशव्यापी लोकडाउन का चौथा चरण भी खत्म हो गया है। जमशेदपुर शहर की सभी दुकानों और प्रतिष्ठान लगभग 70 दिनों से बंद पड़े है । प्रथम, द्वितीय, तीसरे और चौथे चरण तक बंद दुकानों से व्यापारियों का सब्र का बांध अब टूटने लगा है, उनके समक्ष एक बड़ी आर्थिक चुनौती आ गई है। इस दौरान ना केंद्र सरकार ना ही राज्य सरकार नें सीधे तौर पर व्यापारियों को कोई भी आर्थिक राहत प्रदान किया है यदि यही स्थिति रही तो अधिकांश व्यापारियों को अपने व्यापार को बंद करना पड़ेगा और वे सड़क पर आ जाएंगे । चौथे लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक वन शुरू हो गया है इसमें अधिकांश राज्यों में नियम के तहत सभी दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है यहां तक की झारखंड के पड़ोसी राज्यों में लॉकडाउन के तीसरे चरण से ही दुकानें खुल गई थी। आश्चर्य की बात यह है कि हार्डवेयर की दुकानों को खुलने की इजाज़त दी गयी परंतु भरी गर्मी में पंखे और एयरकंडिशनर की दुकानों को इजाज़त नहीं दी गयी।व्यापारी गतिविधि अगर शुरू नहीं होगी तो राजस्व कहाँ से आयेगा। किंतु झारखंड सरकार के द्वारा यहाँ के व्यापारियों के लिए कोई छूट की घोषणा नहीं कि गई है और लगातार व्यापारियों की अनदेखी की जा रही है ।सरयू राय नें आश्वस्त किया वे जल्द से जल्द इस विषय पर राज्य सरकार से बात कर जल्द निर्णय करवाने का प्रयास करेंगे ।

             चैंबर संरक्षक हरविंदर सिंह मंटू नें बताया कि जिले में व्यवसायीक गतिविधियों को शुरू करने के लिए चैंबर द्वारा  के सभी मंत्री, सांसद एवं विधायक से पत्राचार करेंगे और उसपर यदि निर्णय नहीं लिया गया तो चैंबर व्यापारियों के साथ आन्दोलन हेतु बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से चैंबर के संरक्षक हरविंदर सिंह मंटू, सचिव कमल अग्रवाल, आकाश शाह, मनोज खत्री, सोनू बिंदरा एवं अन्य उपस्थित थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More