गम्हरिया
—–
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी बीते शुक्रवार की देर रात एसडीपीओ राकेश रंजन के साथ भ्रमण कर पुलिसकर्मियों की ड्रूुटी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोविड-19 के मद्येनजर बनाए गए सभी चेक पोस्टों का निरीक्षण किया। साथ ही, चैका ,चांडिल, सरायकेला, कान्ड्रा, गम्हरिया, आरआईटी तथा आदित्यपुर थाना क्षेत्रों मे लगाए गए पोस्टों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी पर मुस्तैद पाए गए जवानों व पदाधिकारियों का एसपी ने हौसला बढ़ाया। जिन चेक पोस्टों पर खामियाँ पाई गई उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश एसपी ने दिया। अपने भ्रमण के क्रम में उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात पदाधिकारी व जवानों को रात्रि कफ््र्यू का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया।
Comments are closed.