धनबाद -प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया कुमारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार, नव नियुक्त शिक्षक से ले रही थी रिश्वत
धनबाद।
नव नियुक्त शिक्षक विजय प्रजापति सर्विस बुक खुलवाने के लिए लगातार बीइइओ से फरियाद कर रहा था। बीइइओ मोटी रकम की मांग कर रही थी। इसकी शिकायत विजय कुमार ने एसीबी से की।
धनबाद:- एंटी क्रप्शन ब्यूरो (ACB) ने बलियापुर की शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया कुमारी को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जया कुमारी की गिरफ्तारी गुरुवार को उनके कुसुम विहार स्थित उनके आवास से हुई। वह नव नियुक्त शिक्षक से रिश्वत ले रही थी।
नव नियुक्त शिक्षक विजय प्रजापति सर्विस बुक खुलवाने के लिए लगातार बीइइओ से फरियाद कर रहा था। बीइइओ मोटी रकम की मांग कर रही थी। इसकी शिकायत विजय कुमार ने एसीबी से की। जांच के बाद एसीबी ने गुरुवार को कार्रवाई की। बीइइओ 25 हजार रुपये की मांग कर रही थी। दस हजार रुपये पर फाइनल हुआ। शिक्षक प्रजापति गुरुवार को पहली किस्त के एवज में 6 हजार रुपये दे रहे थे। इसी दाैरान एसीबी की टीम ने धावा बोल गिरफ्तार कर लिया।
जया कुमारी को ऑफिसर्स कोलोनी स्थित एसीबी ऑफिस में रखा गया है। यहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.