
साइक्लोन अल्फान के कारण पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मची है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा कि अल्फान का असर कोरोना वायरस से भी भयानक था। इस तूफान की वजह से बंगाल में 72 लोगों की जानें चली गई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करने की अपील की थी, जिसके बाद पीएम मोदी कल पश्चिम बंगाल के दौरा पर जाएंगे और तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।