जमशेदपुर -आनंद मार्ग ने लॉक डाउन : 4, में रेनकोट पहनकर सेवाके 57वा दिन लगभग 100 जरूरतमंद  लोगो  को भोजन का पैकेटदिया* 

यह सेवा मुल्क कार्यक्रम 31मई तक आयोजित किया गया है*

92
AD POST

जमशेदपुर

लॉक डाउन : 4 के तीसरे दिन सुबह से ही बारिश एवं अम्फान तूफान के चलते भयावह माहौल था आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल टाटानगर*की ओर से बरसात से बचने के लिए रेनकोट,मास्क, हैंड ग्लव्स पहनकर शारीरिक दूरी बनाते हुए सेवा का काम किए ,सेवा के 57वा दिन लगभग 100 जरूरतमंद लोगों को भोजन का पैकेट दिया गया विछीब्द लोग जो जहां-तहां छुप कर बैठे रहते हैं उन चिन्हित लोगों को भोजन का पैकेट दिया गया

AD POST

यह सेवा मुल्क कार्यक्रम 31मई तक आयोजित किया गया है*

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है कोई भी घर से बिना काम के बाहर नहीं निकल रहे हैं ऐसी स्थिति में घूम घूम कर कुछ वीछीब्द लोग जो जहां-तहां छुप कर बैठे रहते हैं,सोनारी, , कालीबाड़ी मंदिर,जुबली पार्क गेट , कोर्ट परिसर के आसपास एवं मोदी पार्क के आसपास एवं रहने वाले जरूरतमंद लोगों (नारायणो )को आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से घूम घूम कर इस तरह के लगभग 100 नारायणो को क्रोना जैसी महामारी से फाइट करने के लिए पहले हाथ धुलवाया गया उसके बाद भोजन का पैकेट दिया गया

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More