जमशेदपुर -सरयू राय के संगठन भाजमो ने व्यवसायी मनीष अग्रवाल पर फायरिंग करने वाले अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
जमशेदपुर।
भारतीय जन मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर पूर्वी के संयोजक अजय सिन्हा के नेतृत्व में गोलमुरी थाना प्रभारी से मिला तथा गोलमुरी बाजार के व्यवसायी मनीष अग्रवाल पर फायरिंग करने वाले अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने गोलमुरी थाना के क्रियाकलाप पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में पुलिस गस्ती बढ़ाये ताकि अपराधी बेख़ौफ़ होकर दिनदहाड़े इस प्रकार की घटना को अंजाम ना दे सके। प्रतिनिधिमंडल में संजीव आचार्य, हरेराम सिंह, प्रमोद मिश्रा, विजय नारायण, अशोक कुमार, असीम पाठक आदि शामिल थे।
Comments are closed.