BIG BREAKING जमशेदपुर।
रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनो की सूची जारी कर दी है।इन ट्रेनो में टाटा-दानापुर एक्सप्रेस भी शामिल है। इसके अलावे पुरी –नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस .हावड़ा –बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस . हावड़ा- मुबई मेल. हावड़ा – अहमदाबाद एक्सप्रेस शामिल है। वैसे दक्षिण पूर्व रेलवे जॉन के 9 जोड़ी ट्रेन चलने है।
हालाकि सभी ट्रेन का स्पेशल बनकर चलेगा । और पुराने समय पर ही उसका आना जाना होगा। लेकिन इन ट्रेनो मे चढने के लिए यात्रियो को मास्क अनिवार्य रहेगा। और चढने के पहले आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना होगा।यात्रियो को स्टेशन 90 मिनट पहले पहुंचाना होगा।सभी ट्रेनो में पेट्री कार लगी होगी। लेकिन भूगतान के बाद खाना उपलब्ध होगा। इनकी टिकट 21 मई से सुबह दस बजे से आई आर टी सी के वेवासईट में बूक कर सकते है।वही ट्रेन में आर ए सी और वेंटिग लिस्ट भी टिकट दिए जाएगे।लेकिन तत्काल और प्रीमियम के लिए इंतजार करना होगा।
Comments are closed.