चाईबासा -: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गुदड़ी इलाके में कमरोरा -जतरमा जंगल में मंगलवार सुबह सर्च अभियान पर निकली पुलिस और सीआरपीएफ की पीएलएफआई नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली भागने में सफल रहे । मुठभेड़ में किसी नक्सली के मारे जाने या फिर पकड़े जाने की खबर नहीं है। एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि क्षेत्र में पीएलएफआई नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इस दौरान पीएलएफआई कमांडर जीदन गुड़िया के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुआ। पुलिस और सीआरपीएफ सर्च अभियान चला रहे थे इसी बीच नक्सलियों के साथ आमना-सामना हो गया और दोनों ओर से फायरिंग हुई जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस ने नक्सलियों के उपयोग के सामान ,गोली ,चार मोटरसाइकिल ,मोबाइल चार्जर नक्सली साहित्य परिचय आदि बरामद किया हैं। खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा
पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) कमांडर जीदन गुड़िया का दस्ता मौजूद है। जीदन के खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से जीदन की तलाश है। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा है। जीदन के खिलाफ हत्या , रंगदारी, अपहरण, पुलिस बल पर हमला आदि जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं। बंदगांव-गुदड़ी के बॉर्डर पर गुदड़ी के कमरोरा जतरमा क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम सुबह सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान जंगल में पहले से मौजूद पीएलएफआई नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। फिर पुलिस और सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले। नक्सलियों के भागने के बाद पुलिस ने जंगल से भारी मात्रा में गोला-बारुद, 105 जिंदा गोली , नक्सली साहित्य पर्चा रशीद सहित 4 मोटरसाइकिल,1 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल, दर्जन भर मोबाइल ,पावर बैंक , सिम कार्ड ,मोबाइल चार्जर और अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। ऑपरेशन में एएसपी सह पोड़ाहाट चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीणा और सीआरपीएफ 60 बटालियन के पदाधिकारी राजू डी नायक सहित सीआरपीएफ एवं पुलिस बल के काफी संख्या में जवान शामिल थे।
Comments are closed.