जमशेदपुर -संतों की हत्या के ख़िलाफ़ भाजपाईयों ने उपवास रखकर जताया विरोध, शाम में जलाये दीप

87

● भाजपा जिलाध्यक्ष ने उपवास रख ब्राह्मणों का किया सम्मान, घर पर किया सत्संग
● साधुओं की लिंचिंग सनातन संस्कृति पर हमला : पूर्व सीएम रघुवर दास
● जहाँ यूपीए की सरकार, वहाँ बहुसंख्यकों पर अत्याचार : दिनेश कुमार

जमशेदपुर। महाराष्ट्र के पालघर में हिंदू संतों की भीड़ द्वारा पुलिस की मौजूदगी में निर्मम हत्या के विरोध स्वरूप भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एक समय का उपवास रखा। विश्व हिंदू परिषद के आह्वान का समर्थन करते हुए जमशेदपुर महानगर भाजपा कमिटी ने उपवास रखने का ऐलान किया था। भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने घरों में उपवास पर बैठे रहें। शाम सात बजे तय समयानुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत संतों के सम्मान में एक एक दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी एग्रिको स्थित आवास में उपवास पर बैठे रहें। उन्होंने पालघर में हिंदू संतों की लिंचिंग को सनातन संस्कृति पर हमला बताया। कहा कि कांग्रेस द्वारा देश में अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। बहुसंख्यक वर्ग को निशाने पर रखकर कांग्रेस शासित राज्यों में सुनियोजित हमले हो रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि संत और साधु समाज सर्वदा पूजनीय है, उनके प्रति हिंदुओं की अपार आस्था है। कहा कि पालघर की नृशंस घटना को भाजपा ना तो भूलेगी और ना ही हमलावरों को माफ़ करेगी। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, वरीय भाजपा नेता अभय सिंह, राजेश शुक्ला, दिनेशानंद गोस्वामी, देवेंद्र सिंह,राजकुमार श्रीवास्तव ने भी और अन्य कार्यकर्ताओ ने भी उपवास रखा।

● भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया ब्राह्मणों का सम्मान, उपवास रख घर पर किया सत्संग

भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर उपवास रखकर हिंदू संतो की हत्या पर विरोध जताया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के जिन राज्यों में भी कांग्रेस नित सरकारें है वहाँ साजिश के तहत बहुसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने पालघर मामले में हमलावरों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर कठोरतम सजा दिलाने की माँग उठाई। शाम सात बजे घर मे एक दीप प्रज्ज्वलित कर संतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मंगलवार को आद्य गुरु शंकराचार्य, संत सूरदास और श्रीरामानुजाचार्य जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने उपवास रहते ही अपने घर पर ब्राह्मणों का सम्मान किया और उनसे आशीष लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने पाँच पुरोहितों की आरती कर उनका तिलक किया। इसके बाद पाँव पूजकर दक्षिणा और भेंट देकर आशीर्वाद लिया। क़रीब दो घँटों तक उनके आवासीय कार्यालय पर ही उपवास के दौरान सत्संग हुआ। इस दौरान ईश्वर की आराधना करते हुए कोरोना महामारी से बचाव के लिये भी ब्राह्मणों ने ईश्वर की स्तुति कर कामना किया। इस दौरान सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों का पालन किया गया। घर पर भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद भी मौजूद रहें। महानगर भाजपा के आह्वाहन पर पार्टी के सभी मंडलों में भी पार्टी कार्यकताओं ने यथासंभव उपवास रखा और आद्य गुरु शंकराचार्य जयंती पर पुरोहितों का सम्मान किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More