जमशेदपुर -उपायुक्त, सिटी एसपी ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का लिया जायजा
जमशेदपुर।
कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लॉक डाउन घोषित है। लॉक डाउन का अनुपालन कराने हेतु जिले में विभिन्न स्थानों पर चेकपोस्ट का निर्माण किया गया है। इसी क्रम में आज उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट एवं अपर जिला दंडाधिकारी नंद किशोर लाल द्वारा शहरी क्षेत्र में बनाये गए विभिन्न चेक पोस्ट यथा चेपा पुल, दोमुहानी, डिमना, खरकई, पारडीह, कदमा टोल ब्रिज आदि का जायजा लिया गया एवं तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामलों को देखते हुए प्रत्येक चेक नाका पर सभी आने जाने वालों का सघन जांच अत्यावश्यक है। उन्होने कहा कि अभी तक ये जिला कोरोना संक्रमित के मामले में शून्य है इसे बरकरार रखने का प्रयास है। उन्होने शहरवासियों से भी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की अपील की। अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों पर सख्ती की बात पदाधिकारियों द्वारा कही गई। उपायुक्त ने कहा की जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर उठाये जा रहे कदमों में सहयोग की अपेक्षा है। विधि व्यवस्था के संधारण तथा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के प्रति जिला प्रशासन तत्पर है।
Comments are closed.