मधुबनी -मानवता की मिसाल पेश कर रहें हैं भाजपा युवा मोर्चा के श्रद्धानंद झा ‘मुकुल’ 

148

मधुबनी।
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए पिछले 24 मार्च से जारी लॉकडाउन में अगर किसी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैएतो वो हैं दिहाड़ी मजदूर और कम आय वाले परिवारों को जिन्हें अब भूखों मरने की नौबत आ गई है। आपदा की इस घड़ी में दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में लोगों की परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से जहां सरकार की ओर से जरूरतमंदों को राशन से लेकर भोजन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है वहीं कुछ सामाजिक संगठन भी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के उत्तम नगर स्थित विपिन गार्डेन एक्सटेंशन में सामाजिक संस्थान मिथि सांसकृतिक संस्थान ‘मिसांस’ एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष श्रद्धानंद झा ‘मुकुल’ बेनीपट्टी प्रखंड की ओर से दिहाड़ी मजदूर, जरूरतमंदों और असहायों को अपने स्तर से पिछले 15 दिनों से प्रतिदिन भोजन बनाकर उनके बीच वितरण किया जा रहा है। ताकि आसपास रह रहे कोई भी पूर्वाचंल व बिहार के दिहाड़ी मजदूर, बेबस और नि:सहाय इंसान भूखा न रहे।
वहीं इस वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से पूरे देश में आगामी 3 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई। लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही देश भर में सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद है। जिसके बाद कामकाज ठप होने से दिहाड़ी मजदूर, रेहड़ी पटरी लगाने वाले व्यक्तियों की आमदनी बंद हो गई, ऐसे में बड़े शहरों में रहने वाले गरीब और कम आय वाले लोगों के सामने दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है। संस्थान के अग्रणी सदस्य व बिहार के मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड के भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष श्रद्धानंद झा ‘मुकुल’ इन जरूरतमंदों के लिए किसी मसीहा की तरह आगे आए और आर्थिक व श्रमदान के माध्यम से इन जरूरतमंदों को पिछले 15 दिनों से अनवरत खाना खिलाने में जुट हुए हैं। सबसे पहले संस्थान के सभी सदस्यों ने आपस में चंदा कर इस नेक काम की शुरुआत कीए फिर धीरे-धीरे इस नेक काम में बाहरी लोगों ने भी अपनी रुचि दिखानी शुरु कर दी। बाहरी दानकर्ताओं और संस्थान के सदस्यों की आर्थिक मदद से अब प्रतिदिन तकरीबन तीन सौ से चार सौ लोगों के लिए भोजन बनाई जा रही है और फिर उसका वितरण जरूरतमंदों में किया जाता है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष श्रद्धानंद झा ‘मुकुल” बेनीपट्टी के साथ-साथ संस्थान के सभी सदस्य अपने श्रमदान के बदौलत इस महायज्ञ को अंजाम देने में लगे हुए हैं। संस्थान का एक मात्र उद्देश्य है कि इस विषम परिस्थिति में कोई भी पूर्वाचंल व बिहार के गरीब मजदूर भूखा ना रहे।
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्रद्धानंद झा ‘मुकुल’ ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर ठाना है कि इस विषम परिस्थिति में कोई भी गरीब भूखा ना रहे और इसी को ध्यान में रखते हुए संस्थान की ओर से प्रतिदिन सुबह और शाम गरीबों के लिए भोजन मुहैया कराया जा रहा है। लॉकडाउन तक इसी तरह गरीबों को भोजन मुहैया कराते रहेगा। वैश्विक आपदा के इस घड़ी में जहां केन्द्र से लेकर प्रदेश की सरकार अपने स्तर पर जनता की सहायता में लगी हुई हैए वहीं मिथि सांस्कृतिक संस्थान व भाजपा युवा मोर्चा के बेनीपट्टी प्रखंड अध्यक्ष श्रद्धानंद झा ‘मुकुल’ की ओऱ से गरीब, बेबस और लाचार इंसानों को भोजन मुहैया करा रही है, गरीबों को भोजन देने के इस पुण्य कार्य में साफ-सफाई के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ध्यान भी रखा जा रहा है। जो विपदा के इस घड़ी में नेक मिशाल पेश कर रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More