पटना।
08 अप्रैल मंगलवार को 9 बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने मानवीय सेवा के तहत बिहटा स्थित बाटा मुसहरी टोली में झोपड़ी में रहने वाले जरुरतमंद सैकड़ों बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को खाना खिलाया। लॉकडाउन के दौरान कमान्डेंट विजय सिन्हा के दिशा निर्देश पर 9 बटालियन एनडीआरएफ द्वारा लगातार इस प्रकार के मानवीय सेवा किया जा रहा है। इस दौरान एनडीआरएफ के कार्मिकों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचने हेतु अपनाये जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया। खाना वितरण के दौरान एनडीआरएफ के टीम कमान्डर राजेन्द्र कनौजिया, निरीक्षक मालिक कुमार, सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार, मुख्य आरक्षक विजय राय तथा आरक्षक परमानन्द कुमार शामिल थे। मौके पर मौजूद टीम कमान्डर ने बताया कि हमलोगों के तरफ से इस तरह का मानवीय कार्य बिहटा प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में किया गया है और आगे भी किया जाएगा।
एनडीआरएफ टीम के सदस्यों ने मौजूद लोगों को समझाया कि लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर नहीं निकले। सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें। साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। अपने हाथों की सफाई बार-बार साबुन और पानी से करें। फेस मास्क का इस्तेमाल करें। यदि किसी व्यक्ति को बुखार या सर्दी है तो उसे तुरन्त नजदीकी अस्पताल पहुंचाए एवं चिकित्सकों का परामर्श लें। कोरोना वायरस संक्रमण से घबड़ाएं नहीं बल्कि इससे बचने का पूरा प्रयास करें।
Comments are closed.