जमशेदपुर।
बीरसानगर स्थित ओम् नगर में बस्ती वासियों ने मिलकर एक नया मुहिम चालू किया है । भाजमो महानगर संयोजक रामनरायण शर्म ने अपने बस्ती के सभी सम्पन्न परिवार के साथ एक बैठक करके आपसी सहयोग करके अपने बस्ती के मजदूर परिवारों को 14 अप्रेल तक रोज़ाना भोजन कराने का जिम्मा उठाया है । मनोज कुमार ने बताया कि हर क्षेत्रों में कुछ मजदूर तो कुछ सम्पन्न परिवार भी रहते हैं ऐसे में हम बाहर के सहयोग के लिए इंतजार क्यो करें । बस्ती वासियों में क्षमता है की अपने क्षेत्र के मजदूर परिवारों के साथ खड़े रहे । रामनरायण शर्म के मार्गदर्शन में हम सब रोजाना 400 लोगों को सुबह-शाम भोजन करा रहे हैं । इसमें मुख्य रूप से सोना राम, धर्मेंद्र सिंह,अरून शर्मा, और बस्ती वासियों उपस्थित हैं ।
Comments are closed.