जमशेदपुर।
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के द्वारा पांच अप्रैल को रात्री 9 बजे दीपक,मोमबत्ती या मोबाईल लाईट जलाने की अपील पर कॉग्रेस के स्वास्थय़ मंत्री बन्ना गुप्ता द्रारा आपत्ती जनक बयान दिए जाने के बाद राजनितीक बयानबाजी तेज हो गई है।कॉग्रेस के बयाने के बाद भाजपा ने हमला बोलना शुरु कर दिया है।पूर्व मुख्यमंत्री ऱघुवर दास ने कॉग्रेस के मंत्री के द्वारा दिए गए बयान को दुर्भाग्य पूर्ण बताया । उन्होने कहा कि आज इस सकंट की घड़ी में जिस प्रकार के झारखंड के मंत्रियो के द्रारा प्रधानमंत्री के दीपक जलाने को लेकर आहावन पर गलत टिप्पीणी कर राजनितीक करने की कोशीश की है। यह बिल्कूल अनुचित है। उन्होने कहा कि जहां क़ॉग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी के द्रारा इस अतराष्ट्रीय आपदा मे देश के साथ खड़ी नही है। तो कॉग्रेस के नेताओ या मंत्री से क्या उम्मीद रखा जा सकता है।
उन्होने झारखंड की जनता से अपील कि है कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपील पर अगामी 5 अप्रैल को रात के नौ बजे नौ मिनट तक दीपक ,मोमबत्ती और मोबाईल जलाकर देश की एकजुटता में एक साथ खडे हो ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई और मजबूत होगा। उन्होने कहा कि भारत एक साथ खड़ा होगा तो कोरोना के खिलाफ यह युद्ध भारत सबसे पहले जीतेगा।
Comments are closed.