जमशेदपुर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष विमल बैठा द्वारा उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें sc.st.obc के का सर्टिफिकेट बनाने में आ रहे समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया कहां गया पूर्वी सिंहभूम जिले के हर अंचल मैं कास्ट सर्टिफिकेट बनाने में बहुत सी समस्याएं उत्पन्न हो रही है जिसमें sc-st को सन 1950 से झारखंड में निवास करने का प्रमाण देना है और ओबीसी को 1978 से देना है परंतु जिसके पास अपना जमीन नहीं है उसके लिए स्थानीय जांच का प्रबंध है जिसमें ग्राम सभा करके जांच की जाती है जिसमें गांव के लोग ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी बैठक करके जांच करते हैं जिसका प्रारूप के माध्यम से जांच होती है उसमें दूसरे कॉलम में पांच खतियान धारी का कागजात मांगा जाता है जो ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं उन्हें वह उपलब्ध हो जाता है मगर शहरी क्षेत्रों में जमशेदपुर टाटा कंपनी लीज जमीन पर जो एससी एसटी ओबीसी निवास कर रहे हैं वह कैसे 5 खतियान धारी को दिखा सकते हैं क्योंकि टाटा कंपनी क्षेत्रों में जो भी sc.st.obc निवास कर रहे हैं लीज एरिया है श्रीमान से निवेदन किया गया कि सरकार द्वारा जिस नियम के तहत का सर्टिफिकेट बनाना है उसमें कंडिका 13 में या स्पष्ट है कि स्थानीय जांच करने के बाद का सर्टिफिकेट दिया जा सकता है परंतु या नियम जिसमें पांच खतियान धारी मांगा जा रहा है उनके कागजात मांगे जा रहे हैं यह शहर में उपलब्ध नहीं हो पाएगी जिस वजह से लोगों को सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा है साथ ही निवेदन किया गया कि जिस प्रकार पहले शहरी क्षेत्रों में कास्ट सर्टिफिकेट निर्गत की जा रही थी उसी प्रकार पुनः कंडिका 13 में माध्यम से स्थानीय जांच करके एससी एसटी ओबीसी का सर्टिफिकेट निर्गत किया जाए क्योंकि बहुत सारे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं जो शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे हैं आने वाले परीक्षा जेपीएससी एवं यूपीएससी अन्य परीक्षा मैं अपने आरक्षण के माध्यम से फॉर्म नहीं भर पाएंगे श्रीमान से निवेदन किया गया उपयुक्त विषय में कार्रवाई करते हुए समस्या का निदान करें इसमें शामिल अजीत कालिंदी ओम प्रकाश रजक हीरा लाल रजक विकास कुमार सोना
Comments are closed.