चालो रे सखियां चालो दादी के दरबार में…. भजन पर झूम उठी महिलाएंमंगलपाठ में 1500 महिलाएं शामिल, मंदिर में तीनों देवियाॅ विराजमानदे दे थोड़ा प्यार दादी तेरा क्या घट जाएगा….
जमशेदपुर। साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ में तीन देवियों की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सह मंदिर उद्घाटन समारोह के सातवें दिन बुधवार की सुबह नित्य पूजा के बाद तीनों देवी (श्री महालक्ष्मी माता, श्री अंजनी माता और श्री राणीसती दादी जी) विधि विधान से अभिषेक, नेत्र उन्मूलन के साथ विराजमान हो गए। पूजन का सभी कार्य विधिवत रूप से आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी महाराज के पावन सानिध्य में वेद मंत्र के ज्ञाता 21 पुजारियों ने मुख्य यजमान राजकुमार चंदुका और प्रमोद कुमार अग्रवाल से पूजा अर्चना करवाई और विधि-विधान से सभी मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा करके विशेष आरती उतारी। तीन देवियों का आकर्षक श्रृंगार किया गया, देवियों को देखने वालों की नजर मूर्तियों से नहीं हट रही थी। दोपहर 2.30 बजे से शुभारंभ हुए राणीसती दादी जी के भव्य मंगलपाठ में दो हजार से अधिक भक्त शामिल हुए। जिसमें 1500 महिलाएं शामिल थी। रात्रि 9 बजे से विराट भजन संध्या शुभारंभ हुआ जो देवियों की इच्छा से देर रात तक चला। मंगलपाठ एवं भजन के लिए तीन देवियों का भव्य दरबार सुबह से ही सजा हुआ था। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने झुंझुनूं से आयी दादी की ज्योत का दर्शन किया। मंगलपाठ का वाचक करते और भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देने के दौरान कोलकाता के ख्याति प्राप्त कलाकार सौरव-मधुकर की जोड़ी ने (अपनी टीम 20 कलाकारों) चालो रे सखियां चालो दादी के दरबार में…., जय दादी की बोल हर काम तेरा हो जाएगा…, दादी मंगलम दादी नाम मंगलम…, झंूझनू से आयी दादी तनधन जी भी साथ हैं…, आवो माॅ आवो…, दादी का परिवार हैं…, मेरा साथी खाटू वाला हैं…, आज म्हारे आंगणिये में राणी सती जी आई जी…, भक्तां पर जब भीड़ पड़ी तब दौड़ी-दौड़ी आई…, मारो श्याम बसे खाटू माही सालासर में बजरंगी राणी सती राज करेगी झुंझुनू के माई…, चिटटी आई रे झंूझनू से म्हारी दादी की चिटटी आई रे…., दे दे थोड़ा प्यार दादी तेरा क्या घट जाएगा…., खूंटी तान कर के सोजा तेरा बाबा श्याम पहरेदार…., आदि एक से बढ़कर एक भजन गाकर भक्तों को खूब झूमाया। भजनों के साथ नृत्य नाटिका की भी कलाकारों ने प्रस्तुति दी। मंगल पाठ एवं भजनों के दौरान भक्तगण नाचते-गाते एवं दादी जी और बाबा श्याम का जयकारा लगाते हुए महिलाओं ने भी जमकर नृत्य किया। इससे पहले स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल ने गणेश वंदना से आज के धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आज भी फूलों की होली खेली गयी। मंगल पाठ के बाद सभी भक्तों समेत शहर के कई गणमान्य लोगों ने लगभग 2500 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरूवार को सुबह 11.15 में दिपोत्सव समारोह के बाद दोपहर 01.15 बजे से महाप्रसाद के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा। आज के सभी धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप कमल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, पवन अगवाल, अशोक मोदी, ओमप्रकाश रिंगसिया, सुरेश कांवटिया, राजकुमार चंदुका, आर के चैधरी, मुरारी लाल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, अशोक चैधरी, विजय मित्तल, सुनील सिंहानिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अंकित अग्रवाल गोलु, अमित अग्रवाल, सन्नी संघी, आकाश साह, अभिषेक भालोटिया, प्रमोद जालुका, नरेश संघी, ऋषु अग्रवाल, विष्णु धानुका, गुडडू शर्मा, मिन्टु अग्रवाल, सुरेश खेमका, कृष्णा अग्रवाल, मोंटी अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, गौरव जवानपुरिया, अंकित अग्रवाल, नरेश मोदी, सुमित अग्रवाल, अंकित मोदी, सुनील सिंघानिया, नरेश संघी, गौरव अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.