जमशेदपुर – 2024 तक राम मंदिर का प्रारुप बनकर तैयार हो जाएगा -संत डॉ रामबिलास वेदांती  

71
AD POST

जमशेदपुर।

श्री राम मंदिर आंदोलन से जुड़े प्रमुख संत डॉ रामबिलास वेदांती  सोमवार की रात जमशेदपुर पहुंचे।शहर पहुंचने पर डॉ रामवेलासी वेदांती की स्वागत विश्व हिन्दु परिषद के अलावा बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के द्रारा किया गया। वे जमशेदपुर में साकची के श्री श्री ठाकुर बाड़ी मंदिर के ट्रस्ट के द्रारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए है। इस दौरान पत्रकारो से बातचीत करते हुए उनका जमशेदपुर में दुसरा आगमन है । य़हा पर एक मंदिर बनाया गया है।जिसकी प्राण –प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए है। उन्होने कहा कि वे कल ही श्री लंका से लौटे है। और उसके बाद वे सीधे जमशेदपुर आए है। उन्होने कहा कि वे इस वक्त काफी देश के दौरे पर है जानकारी ले रहा हूं कि किस देश में कैसा मंदिर बना है।  उन्होने कहा कि जाफना में विशाल  कार्तिकेय जी मंदिर देखा।और जाफना के पास एक ओर शकंर जी का मंदिर देखा।वही उन्होने उस मंदिर में रुद्र अभिषेक किया।और आपको बता दे कि उस मंदिर को भारत सरकार के माध्यम से बनाया जा रहा है।काफी विशाल मंदिर है करीब एक लाख लोग शामिल थे। उन्होने कहा कि काफी भव्य मंदिर है।

AD POST

उन्होने कहा कि राम मंदिर के निर्माण कार्य जल्द शुरु हो जाएगे। उस दिशा में कार्य शुरु हो चुका है। वहां पर किसी प्रकार का विवाद नही है।  उन्होने कहा कि वे राम मंदिर के अंदोलन में कई बार जेल जा चुके है। उन्होने कहा कि राम मंदिर के निर्माण को लेकर नव निर्मीत ट्रस्ट का गठन कर लिया गया है जिसका नाम श्रीराम जन्मभूमी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ट्रस्ट को जमीन सौप दिया गया है। ट्रस्ट ने उस भूमि पर कब्जा प्राप्त कर लिया है। नव निर्मीत ट्रस्ट की पहली बैठक 19 फऱवरी को हुई। इस बैठक में राम मंदिर के निर्माण सबंधी बातो पर चर्चा हुई है। मंदिर के पत्थर तरास कर रखा गया है।जिसमें एक मंजिल पत्थर बन तैयार है। जब श्रीराम जन्म मंदिर न्यास बोर्ड के पास बीस करोड़ रुपए थे।उसी पैसे से पत्थरो का निर्माण कराया है। उन्होने कहा कि यह राम मंदिर का विश्व का सबसे श्रेष्ठ और बड़ा मंदिर बने। उन्होने कहा कि यह मंदिर 1111 फीट बनेगा। जो देश क्या पड़ोसी देशो से भी देखा जा सकेगा। उन्होने कहा कि फिलहाल मंदिर के ट्रस्ट के पास 67 एकड़ जमीन है लेकिन वह नकाफी है। मंदिर बनाने के लिए करीब 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता है।इसके लिए नव निर्मीत ट्रस्ट के द्रारा  पहल किया गया है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार इस मामले में जल्द हस्तक्षेप कर मामले को सुलझा लेगा। उन्होने कहा कि राम मंदिर के अगल बगल काफी जमीन है हालाकि वहां लोग घर बना कर रह रहे है। उन्हे दुसरे जगह स्थातंरित कर घर बनाकर उस जमीन को मंदिर बनाने के लिए दिया जा सकता है। उन्होने मंदिर को लेकर श्री लंका देश के चर्चा करते हुए कहा जाफना में भागवान कार्तिकेय का . मंदिर 200 एकड़ और जो दुसरे जो भागवान शकंर का  मंदिर है वह करीब तीन सौ एकड़ है।  उसी तरह गुजरात के कच्छ मे बने एक मंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि वह मंदिर में 72 मंदिर है। जो पुरी तरह से मकराना के पत्थर पर बने है। उन्होने कहा कि वह मंदिर चांद के रोशनी में देखने काफी खुबसूरत लगता है।

 उन्होन कहा कि यह मंदिर विश्व  का घार्मिक ,अध्यात्मिक व सास्कृतिक मंदिर होगा।इस मंदिर में विश्व के सभी लोगो को दर्शन की छुट रहेगी।इसके अलावे आयोध्या में विश्व का सबसे ऐतिहासिक पर्यटन स्थल भी बनाए जाएगे। उन्होने कहा कि यह मंदिर वर्ष 2024 के चुनाव से पहले मंदिर का प्रारुप तैयार हो जाए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More