रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में अर्थशास्त्री सह समाजसेवी ज्यां द्रेज, राज्य संयोजक भोजन का अधिकार अभियान अशर्फी नंद प्रसाद, राज्य संयोजक झारखंड मनरेगा वाच जेम्स हेरेंज एवं जनाधिकार महासभा की श्रीमती एलिन होरो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सामाजिक क्षेत्र और सामाजिक नीतियों को मजबूत करने की दिशा में अपने विचारों और कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने मनरेगा की मजदूरी दर में वृद्धि, स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को सप्ताह में पौष्टिक आहार के तौर पर 5 दिन अंडा वितरण, मातृत्व लाभ सभी बच्चों पर लागू करने की मांग रखी। इसके साथ गरीबी तथा कुपोषण को दूर करने की दिशा में मुख्यमंत्री के समक्ष अपने सुझाव ज्ञापन के माध्यम से सौंपा। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने इनके द्वारा दिए गए सुझाव पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री गोपालजी तिवारी उपस्थित थे।
Comments are closed.