पलामू -जनगणना 2021 को लेकर फील्ड ट्रेनरों के प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

324

जनगणना 2021 के आंकड़ों को मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा एकत्रित

पलामू। भारत की जनगणना, 2021 के सफल संचालन के लिए आज दिनांक 24 फरवरी 2020 को पलामू समाहरणालय स्थित ब्लॉक सी के सभागार में फील्ड ट्रेनरों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। उपायुक्त डॉ0 शान्तनु कुमार अग्रहरि तथा नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद, उप विकास आयुक्त बिंदु माधव सिंह, अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद के अगुवाई में कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

पलामू जिला के 26 चार्जों में से एक 11 चार्जों के 33 फील्ड ट्रेनरों का प्रशिक्षण प्रथम बैच दिनांक 24 फरवरी से 28 फरवरी तक होगा। शेष 34 फील्ड ट्रेनरों का प्रशिक्षण 16 मार्च 2020 से 20 मार्च 2020 तक कराया जाएगा। इन फील्ड ट्रेनरों का प्रशिक्षण राज्य से ट्रेनिंग प्राप्त कर आये मास्टर ट्रेनर द्वारा कराया जाएगा। फील्ड ट्रेनर ट्रेनिंग प्राप्त कर प्रगणक व पर्यवेक्षक को चार्ज स्तर पर प्रशिक्षण देंगे।

ट्रेनरों के प्रशिक्षण में कोताही नही बरती जाएगी: उपायुक्त

उद्घाटन सेशन के दौरान उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ0 शान्तनु कुमार अग्रहरि ने ट्रेनरों को  जनगणना 2021 के राष्ट्रीय कार्य में पूरी इमानदारी से अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हर एक चरण में जनगणना के आंकड़ों की एकसारता और सटीकता को बनाए रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सही जनगणना से ही जन कल्याण संभव है इसके लिए सुपरवाइजर हों तथा फिल्ड ट्रेनरों के प्रशिक्षण में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि जनगणना के आधार पर ही लोकहित व कल्याणकारी योजनाएं बनती हैं। उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में जनगणना के आंकड़े मोबाइल ऐप में भी दर्ज किए जाएंगे। घर में मोबाइल फोन, इंटरनेट की सुविधा, लैपटॉप, डेस्कटॉप शौचालय की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था के स्रोत जैसे नए सवाल भी इस बार के जनगणना में होंगे। 

मौके पर मौजूद नगर आयुक्त, मेदनीनगर ने कहा  कि फील्ड ट्रेनरों को भलीभांति प्रशिक्षण दिया जाए जिससे त्रुटि रहित जनगणना किया जा सके 10 वर्षों की जनसंख्या वृद्धि के साथ ही पारिवारिक सुविधाओं में कितनी वृद्धि हुई है इसकी जानकारी जनगणना से ही होती है। उन्होंने बताया कि 2021 का जनगणना बाकी जनगणना से बिल्कुल अलग होगा क्योंकि पहली बार आंकड़े एक विशेष डिजाइन किए गए मोबाइल आपके द्वारा एकत्रित किए जाएंगे

वेबपोर्टल सीएमएमएस से होगी मॉनिटरिंग

बताते चलें कि 2021 की जनगणना 16वीं तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद आठवीं जनगणना होगी। यह दो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में मकान सूचीकरण में मकानों की गणना तथा दूसरे चरण में वास्तविक परीगणना का कार्य होगा। जनगणना के आंकड़ों को एकत्र करने के लिए एक विशेष मोबाइल ऐप का इस्तेमाल होगा। मोबाइल ऐप पर कार्य करने में दक्ष नहीं होने वाले प्रगणक व पर्यवेक्षक को पेपर पर कार्य करने की अनुमति होगी। जनगणना की समस्त मॉनिटरिंग का कार्य वेबपोर्टल सीएमएमएस के द्वारा किया जाएगा।

मौके पर उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद, उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता प्रदीप प्रसाद, छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद गुप्ता, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, प्रभारी संखियिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित फील्ड ट्रेनर मौजूद थे। 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More