जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज बाबा बर्फानी संघ द्वारा टेल्को में आयोजित शिव बारात में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान शिव सबसे बड़े वैष्णव हैं। भगवान शिव भारत को शक्ति दे कि कैलाश मानसरोवर को भारत लाया जा सके। उन्होंने दोहराया कि आज स्थिति है कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए अनुमति लेनी पड़ती है। बिना अनुमति के वहां कोई नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि भारत सरकार कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए कोरिडोर बनाये, इससे भारत के किसी श्रद्धालु को मानसरोवर यात्रा के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी और बड़ी संख्या में यहां के श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे। इस अवसर पर राजेश जेना, आर के दुबे, असितानंद जी महाराज, सुधीर सिंह, काशीनाथ प्रधान सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Comments are closed.