रांची -राजकीय प्राथमिक विद्यालय अरगोड़ा (रातू )में ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने वहां पढ़ रहे बच्चों से मिले और उनके साथ सीधा संवाद किया

62
AD POST

रांची।

ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा  राज्य के सरकारी स्कूलो  में पठन पाठन कर रहे बच्चों को लेकर इस साल इस बात को लेकर अभियान चलाएगी की इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे किस स्तर का शिक्षा  ग्रहण कर रहे है। ताकि पता चल सके की भविस्य के नौनिहालों को लेकर  राज्य सरकार इस दिशा में  कितनी गंभीर है .! इसी क्रम में आज
 राजकीय प्राथमिक विद्यालय अरगोड़ा (रातू ) में  ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने दौरा कर वहां पढ़ रहे बच्चों से मिलकर  शैक्षणिक क्रिया कलापो की जानकारी  ली  और उनके साथ सीधा संवाद किया ।
स्कूल की कक्षायें  प्रातः 9: 00 बजे से  दिन के 3:00 बजे चलती  है ,  क्लास 1 से 5 तक के बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण करते हैं। एक शिक्षक के बलबूते पूरा स्कूल चलता है। इस मुद्दे पर ऑल स्कूल पैरंट्स  एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने  स्कूल के प्रिंसिपल रेखा सिंह सिंह से बात की जो खुद प्रिंसिपल भी हैं और क्लास टीचर भी ,पढ़ाने से लेकर मिड डे मिल का सामान लाने से लेकर खिलाने तक की जिम्मेवारी वो निभा रही है। साथ ही उन्हें  स्कूल के समय में उन्हें कार्यालय के कार्य से बाहर भी जाना होता है ऐसे में सुबह 9 :00 से दोपहर के 3 :00 बजे तक बच्चे क्या शिक्षा ग्रहण कर रहे है  पता नहीं ऐसे में  भविष्य के इन नौनिहालों का भविष्य क्या होगा इसे समझा जा सकता है।
AD POST
प्रिंसिपल रेखा सिंह ने जानकारी दी   कि उन्होंने कई बार डीएसई   और डीईओ  को पत्र लिखा जिसमें टीचर आवश्यकता अनुसार देने की बात कही गई थी मगर उस पर आज तक कहीं कुछ हो नहीं पाया।
 श्री राय  ने कहा कि राजधानी रांची शहर के बिच अवस्थित इस के हालात ऐसे है जिसका सुध लेनेवाला कोई नहीं ऐसे में विभाग से लाखो लाख रूपए का खर्च किस बात के लिए हो रहे है जहा बच्चों को उसका कोई लाभ ही नहीं  दीखता ऐसे में पूरी ब्यवस्था की  जाँच जरुरी हो जाता है ।
अजय राय ने कहा की   इस स्कूल को लेकर वह जल्द ही संबंधित पदाधिकारी से मिलेंगे और स्कूल में अच्छे तरीके से पठन-पाठन हो इस दिशा में पहल करेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More