जमशेदपुर – शहादत की 100वीं बरसी पर जालियांवाला बाग नरसंहार की याद दिलाने आया रथ, भाजपाइयों ने किया नमन।
जमशेदपुर: जालियावाला बाग नरसंहार की याद दिलाने शहादत के 100वीं बरसी पर बाग की मिट्टी लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मनोहरपुर से प्रारंभ कोल्हान स्तर पर निकाली गई ‘रथ यात्रा’ बुधवार को जमशेदपुर के भाजपा जिला कार्यालय पहुँची। साकची के कुलसी रोड स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने नेतृत्व में रथ का भव्य स्वागत किया गया। रथ पहुँचते ही ‘अमर बलिदानी को, नमन करो इस माटी को’ जैसे ओजस्वी नारों ने लोगों को रोमांचित कर दिया। महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार समेत उपस्थित भाजपाइयों ने मिट्टी रखे पवित्र कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को स्मरण कर नमन किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि जालियांवाला बाग हत्याकांड के सौ साल बीत चुके हैं। 13 अप्रैल 1919 को रॉलेक्ट एक्ट के विरोध में हो रहे शांतिपूर्ण सभा में निहत्थे भीड़ पर जनरल डायर के आदेश के बाद ब्रिटिश आर्मी द्वारा नृशंस हत्या करना उनकी क्रूरता को दर्शाता है। इस हत्याकांड का भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण महत्व है। जिसने अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से हिला दिया था। कहा कि बाग की पवित्र मिट्टी छूकर गौरवान्वित हैं। ऐसे आयोजन राष्ट्र भक्ति का संदेश देने के लिए उदाहरण हैं। आजादी के लिए बलिदान होने वाले देश के सपूतों को याद का करने से हमारे भीतर देश प्रेम की भावना को और जागृत करता है। देश के युवाओं को देश प्रेम जगाने का कार्य निरंतर होते रहना चाहिए ताकि देश की सभ्यता, संस्कृति और गौरव अक्षुण रह सके। अभाविप के द्वारा यह प्रयास सराहनीय है, रथ यात्रा देशभक्ति का ज्वार पैदा करेगी और इतिहास की घटनाओं से प्रेरित करती रहेगी। ज्ञात हो कि जालियांवाला बाग हत्याकांड शताब्दी वर्ष के मौके पर अभाविप ने राष्ट्रव्यापी यात्रा शुरू की गई।प्रकाशनार्थ: शहादत की 100वीं बरसी पर जालियांवाला बाग नरसंहार की याद दिलाने आया रथ, भाजपाइयों ने किया नमन।
बुधवार, जमशेदपुर: जालियावाला बाग नरसंहार की याद दिलाने शहादत के 100वीं बरसी पर बाग की मिट्टी लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मनोहरपुर से प्रारंभ कोल्हान स्तर पर निकाली गई ‘रथ यात्रा’ बुधवार को जमशेदपुर के भाजपा जिला कार्यालय पहुँची। साकची के कुलसी रोड स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने नेतृत्व में रथ का भव्य स्वागत किया गया। रथ पहुँचते ही ‘अमर बलिदानी को, नमन करो इस माटी को’ जैसे ओजस्वी नारों ने लोगों को रोमांचित कर दिया। महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार समेत उपस्थित भाजपाइयों ने मिट्टी रखे पवित्र कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को स्मरण कर नमन किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि जालियांवाला बाग हत्याकांड के सौ साल बीत चुके हैं। 13 अप्रैल 1919 को रॉलेक्ट एक्ट के विरोध में हो रहे शांतिपूर्ण सभा में निहत्थे भीड़ पर जनरल डायर के आदेश के बाद ब्रिटिश आर्मी द्वारा नृशंस हत्या करना उनकी क्रूरता को दर्शाता है। इस हत्याकांड का भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण महत्व है। जिसने अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से हिला दिया था। कहा कि बाग की पवित्र मिट्टी छूकर गौरवान्वित हैं। ऐसे आयोजन राष्ट्र भक्ति का संदेश देने के लिए उदाहरण हैं। आजादी के लिए बलिदान होने वाले देश के सपूतों को याद का करने से हमारे भीतर देश प्रेम की भावना को और जागृत करता है। देश के युवाओं को देश प्रेम जगाने का कार्य निरंतर होते रहना चाहिए ताकि देश की सभ्यता, संस्कृति और गौरव अक्षुण रह सके। अभाविप के द्वारा यह प्रयास सराहनीय है, रथ यात्रा देशभक्ति का ज्वार पैदा करेगी और इतिहास की घटनाओं से प्रेरित करती रहेगी। ज्ञात हो कि जालियांवाला बाग हत्याकांड शताब्दी वर्ष के मौके पर अभाविप ने राष्ट्रव्यापी यात्रा शुरू की गई।प्रकाशनार्थ: शहादत की 100वीं बरसी पर जालियांवाला बाग नरसंहार की याद दिलाने आया रथ, भाजपाइयों ने किया नमन।
बुधवार, जमशेदपुर: जालियावाला बाग नरसंहार की याद दिलाने शहादत के 100वीं बरसी पर बाग की मिट्टी लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मनोहरपुर से प्रारंभ कोल्हान स्तर पर निकाली गई ‘रथ यात्रा’ बुधवार को जमशेदपुर के भाजपा जिला कार्यालय पहुँची। साकची के कुलसी रोड स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने नेतृत्व में रथ का भव्य स्वागत किया गया। रथ पहुँचते ही ‘अमर बलिदानी को, नमन करो इस माटी को’ जैसे ओजस्वी नारों ने लोगों को रोमांचित कर दिया। महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार समेत उपस्थित भाजपाइयों ने मिट्टी रखे पवित्र कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को स्मरण कर नमन किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि जालियांवाला बाग हत्याकांड के सौ साल बीत चुके हैं। 13 अप्रैल 1919 को रॉलेक्ट एक्ट के विरोध में हो रहे शांतिपूर्ण सभा में निहत्थे भीड़ पर जनरल डायर के आदेश के बाद ब्रिटिश आर्मी द्वारा नृशंस हत्या करना उनकी क्रूरता को दर्शाता है। इस हत्याकांड का भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण महत्व है। जिसने अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से हिला दिया था। कहा कि बाग की पवित्र मिट्टी छूकर गौरवान्वित हैं। ऐसे आयोजन राष्ट्र भक्ति का संदेश देने के लिए उदाहरण हैं। आजादी के लिए बलिदान होने वाले देश के सपूतों को याद का करने से हमारे भीतर देश प्रेम की भावना को और जागृत करता है। देश के युवाओं को देश प्रेम जगाने का कार्य निरंतर होते रहना चाहिए ताकि देश की सभ्यता, संस्कृति और गौरव अक्षुण रह सके। अभाविप के द्वारा यह प्रयास सराहनीय है, रथ यात्रा देशभक्ति का ज्वार पैदा करेगी और इतिहास की घटनाओं से प्रेरित करती रहेगी। ज्ञात हो कि जालियांवाला बाग हत्याकांड शताब्दी वर्ष के मौके पर अभाविप ने राष्ट्रव्यापी यात्रा शुरू की गई,नमन करने वालो में दिनेश कुमार,देवेंद्र सिंह,संजीव कुमार,धर्मेंद्र प्रसाद,हलधरनारायन साह,अमरजीत सिंह राजा,बारी मुर्मू,विकास सिंह,चितरंजन वर्मा,अनिल मोदी,विमल जालान,राकेश सिंह,सतबीर सिंह सोमू,दीपक पारिख,सुनील बारी,राजपति देवी,गोपाल जायसवाल,श्रीकांत देव,मनीष पांडे,काजू सांडिल्य और सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.