मदद भी नहीं आया काम
संवाददाता,जमशेदपुर, 11 दिसबंर
जादूगोड़ा निवाशी ब्रेन ट्यूमर से पीढ़ित 34 वर्षीय युवक सुरजीत सिंह अंततः मौत से हार गया और तमाम प्रयासो के बावजूद गुरुवार को अंतिम साँसे ली ।
यहाँ बता दे की सुरजीत के ब्रेन ट्यूमर से पिडीत होने एवं उसके परिवार द्वारा इलाज़ कराने मे असमर्थ होने की जांकराई पर अपने सामाजिक सरोकार के तहत www.biharjharkhandnewsnetwork.com ने सबसे पहले सुरजीत के बीमारी से संबन्धित खबरों को प्रकाशित किया था एवं मारवाड़ी युवा मंच जादूगोड़ा शाखा एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स जादूगोड़ा शाखा ने सुरजीत को जीवनदान के लिए पहल किया था इसके बाद से ही लगातार सुरजीत की मदद को हाथ बढ़ रहे थे जिसके कारण सुरजीत का परिवार भी आशावान हो उठा था लेकिन दिन ब दिन सुरजीत की तबीयत बिगड़ती गयी और उसने गुरुवार को अस्पताल मे दम तोड़ दिया ।
सुरजीत अपने पीछे पत्नी सहित एक बेटी और एक बेटा छोड़ गए है ।
सुरजीत की असामयिक मौत की खबर सुनकर पूरे जादूगोड़ा क्षेत्र मे उदासी फ़ेल गयी ,मारवाड़ी युवा मंच जादूगोड़ा शाखा , चैम्बर ऑफ कॉमर्स जादूगोड़ा शाखा ने सुरजीत की असमाईक मौत पर गहरा दुख प्रकट किया लोगो ने कहा की सुरजीत बहुत ही खुशमिजाज़ एवं मिलनसार लड़का था ।
Comments are closed.