जमशेदपुर।9वीं बटालियन एनडीआरएफ, पटना की टीम द्वारा टाटा स्टील लिमिटेड़, जमशेदपुर के अधिकारियों का आपदा प्रबंधन विषय पर इमरजेंसी रेस्पांस ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को किया गया। 17 फरवरी से आरम्भ किया गया यह प्रशिक्षण 28 फरवरी 2020 तक चलाया जायेगा। एनडीआरएफ के 15 सदस्यों की एक प्रशिक्षण टीम का नेतृत्व अभिषेक कुमार राय, उप कमान्डेंट कर रहे हैं। उनके साथ विनय कुमार और अजीत कुमार सिंह, सहायक कमान्डेंट भी शामिल हैं।
सोमवार (17 फरवरी) को प्रशिक्षण के उदघाटन कार्यक्रम में टाटा स्टील लिमिटेड के उत्तम सिंह, वाईस-प्रेसिडेंट आयरन मेकिंग, चाणक्य चौधरी, वाईस-प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज, गोपाल प्रसाद चौधरी, चीफ सिक्योरिटी व ब्रांड प्रोटेक्शन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
प्रशिक्षण के दौरान उप कमान्डेंट अभिषेक कुमार राय ने आपदा प्रबंधन तथा रेस्पांस मैकेनिज्म पर प्रकाश डाला। आगे उन्होंने बताया कि प्राकृतिक अथवा मानव निर्मित आपदा से निपटने के लिए जागरूकता, तैयारी तथा प्रशिक्षण अत्यंत ही आवश्यक है। टाटा स्टील प्लांट के वाईस-प्रेसिडेंट उत्तम सिंह व चाणक्य चौधरी ने आपदा प्रबंधन विषय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण के आयोजन करने के लिए एनडीआरएफ के महानिदेशक श्री सत्य नारायण प्रधान तथा 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा को धन्यवाद दिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ द्वारा टाटा स्टील लिमिटेड के प्रतिभागी अधिकारियों को प्रथम चिकित्सा उपचार, खोज व बचाव तकनीक, जीवन रक्षक तकनीक, इंसिडेंट रेस्पांस सिस्टम, रासायनिक आपदा रेस्पांस आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जा रही है। इससे पहले 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम द्वारा टाटा स्टील लिमिटिड के अधिकारियों को 03 अलग-अलग बैचों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
Comments are closed.