जमशेदपुर।
खड़ंगाझार के सामुदायिक विकास मैदान में बजरंग अखाड़ा दुबारा सक्रिय की गयी है। अपरिहार्य कारणों से बीते दो वर्षों से वहाँ रामनवमी ध्वज अखाड़ा का आयोजन नहीं हो रही थी। इसबार नये पुराने सदस्यों ने मिलकर सामुदायिक विकास मैदान से भव्य बजरंग अखाड़ा और रामनवमी आयोजन का निर्णय लिया है। रविवार को इस आशय से खड़ंगाझार सामुदायिक विकास मैदान बजरंग अखाड़ा कमिटी से जुड़े लोगों ने बैठक कर रामनवमी के आयोजन को लेकर बैठक किया। इसबार मैदान में भव्य बजरंग महाआरती का आयोजन होगा और करतबबाजों के साथ ढोल-नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा के संदर्भ में जिला प्रशासन से अनुमति के लिए आवेदन कर दी गयी है। एक सप्ताह के अंदर अखाड़ा कमिटी के आयोजन समिति की घोषणा कर दी जायेगी। रविवार को राधिकानगर के ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर में अखाड़ा कमिटी की बैठक कर बस्ती के नवयुवकों को साथ जोड़कर एकमंच पर लाने की रणनीति बनी। विदित हो कि सामुदायिक विकास मैदान में वर्ष 2000 से भव्य रामनवमी अखाड़ा का आयोजन होती रही है। बीते कुछ वर्षों से कमिटी से जुड़े सदस्य अपरिहार्य कारणों से अखाड़ा आयोजित नहीं कर रहे थें। इस साल से इसे दुबारा सक्रियता से प्रारंभ किया जा रहा है। बैठक में विशेष रूप से अखाड़ा कमिटी के पंकज मिश्रा, अशोक स्वामी, संतु साहू, उमेश चौधरी, नागेंद्र उपाध्याय, गणेश तिवारी, गुड्डू वर्मा, विश्वजीत घोष, बप्पी दास, विवेक प्रसाद, राकेश मिश्रा, संटू रॉय, राजू गोराई, उदय राव, एस. मोहन, सुनील चौधरी, सोमनाथ रॉय, पिंटू प्रसाद, मनीष सोनी, हेमंत दास, अजय पॉल, आकाश गोप, रौशन, रवि श्रीवास्तव, राजू गाउंडर, रितु, खुदीराम, आकाश गोप, मोनू साहू, सुशांतो, रविंद्र मिश्रा समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थें।
Comments are closed.