छातापुर।सुपौल।
सोनू कुमार भगत
छातापुर के करवला मैदान मेला ग्राउंड नरहैया में एलेवन स्टार यूवा क्रिकेट क्लब के द्वारा अंतरजिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन त्रिवेणीगंज एसडीएम विनय कुमार सिंह एवं एसडीपीओ गणपति ठाकुर के द्वारा फीता काटकर किया गया, मौके पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे, इस अवसर पर एसडीएम विनय कुमार ने कहा कि खेल का मैदान में खिलाड़ियों को खुद को साबित करना पड़ता है, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका भी मिलता है,इनदिनों यूवाओं में क्रिकेट का प्रचलन सिर चढ़कर बोल रहा है,दर्शक दिर्घा में खेल प्रेमियों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है, खेल के आयोजन से एक दूसरे में आपसी भाईचारे का संबंध प्रगाढ़ होता है, एसडीएम ने आयोजन कमेटी से शांति और सदभाव के माहौल में टूर्नामेंट संपन्न कराने का अनुरोध किया, टूर्नामेंट के पहले मैच में अररिया ने मधेपुरा की टीम को रोमांचक मुकाबले में चार रन से पराजित कर दिया, टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अररिया ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, लक्ष्य का पिछा करने उतरी मधेपुरा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, परंतु निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 216 रन ही बना सकी, मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार विजेता टीम के ऑलराउंडर राजा को दिया गया।
Comments are closed.