पलामू. सीआरपीएफ 134वीं बटालियन और जिला पुलिस को संयुक्त सर्च ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली। पिपरा थाना क्षेत्र के सिरिनिया जंगल से जवानों ने 5 केन बम बरामद किया। साथ ही 4 देशी बंदूक, 40 एके-47 की गोलियां समेत कई सामान की बरामदगी की गई। बम निरोधक दस्ते के सहयोग से बमों को डिफ्यूज कर दिया गया।
सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि सिरिनिया जंगल में नक्सली मौजूद हैं और बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस संयुक्त रूप से पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
इसी दौरान झाड़ियों व चट्टानों के बीच छिपाकर रखे गए हथियार व विस्फोटकों की बरामदगी की गई। सुरक्षा बलों ने 4 देशी बंदूक, एक .315 बोर का देशी कट्टा, एके-47 की 40 गोलियां, 6 जिलेटीन और 20 मीटर इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया है।
Comments are closed.