जमशेदपुर
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ‘सुजल एवं स्वच्छ गांव’ पर विकास भारती सुंदरनगर, जमशेदपुर में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गुड़ाबांदा एवं धालभूमगढ़ प्रखंड के मुखिया, जलसहिया एवं स्वच्छताग्राहियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन आज उत्तरी सरजमदा पंचायत का भ्रमण करने वाली प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। प्रतिभागियों ने पंचायत में निर्मित शौचालय का प्रयोग, प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति एवं रख-रखाव से संबंधित जानाकारी हासिल किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली उक्त तीनों प्रखंड की मुखिया, जलसहिया एवं स्वच्छताग्राहियों को कार्यपालक अभियंता श्री शशिर सोरेन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम निम्न बिंदुओं पर आधारित रहा-
जल एवं स्वच्छता सेवा प्रदान का महत्व, पेयजल की उपलब्धता एवं गांव में मांग, भूजल स्तर की स्थिरता के लिए वर्षा जल संचयन के विभिन्न तकनीक, जलापूर्ति योजना का संचालन एवं रख-रखाव, जल गुणवत्ता का अनुश्रवण एवं निगरानी का महत्व, खुले में शौच से मुक्ति की स्थिति की स्थिरता, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की स्थिति एवं कार्ययोजना, ग्रे वाटर प्रबंधन एवं फीकल स्लल प्रबंधन, जल एवं स्वच्छता सुविधाओं के संसाधन, सुजल एवं स्वच्छ गांव हेतु सूचना, शिक्षा एवं संचार, सुजल एवं स्वच्छ गांव के लिए समुदाय आधारित कार्ययोजना निर्माण, प्रशिक्षण मूल्यांकन एवं समापन
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिला समन्वयक SBM(G) अमन कुमार झा,water.org के रवि मिश्रा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.