जमशेदपुर।
घाटशिला प्रखंड अंतर्गत सभी सबर टोलों में अभियान चलाते हुए सबर लोगों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज काड़ाडूबा पंचायत के कानीमोहली सबर टोला में रहने वाले मंगल सबर, केसरी सबर, पुष्पा सबर का आधार कार्ड बनाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी पंचायत सचिवों को स्पष्ट आदेश दिया गया है कि कोई भी सबर किसी भी सरकारी सुविधा से वंचित ना होने पाए। इस प्रकार की कोई सूचना मिलने पर संबंधित पंचायत कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी। आधार कार्ड बनाने का कार्य प्रखंड के कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर पंचायत सचिव उपस्थित थे।
Comments are closed.