जमशेदपुर -उपायुक्त से बहरागोड़ा विधायक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, हाथियों के आतंक से राहत दिलाने की मांग की
जमशेदपुर।
उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला से आज बहरागोड़ा विधायक श्री समीर मोहंती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के निवासियों को हाथियों के उत्पात से राहत दिलाने की बात कही गई। इस संबंध में बहरागोड़ा विधायक द्वारा उपायुक्त से सीमावर्ती जिला झाड़ग्राम के डीएफओ के साथ बैठक कर इस समस्या के समाधान निकालने की बात कही गई। उन्होने विभिन्न स्थानीय समस्याओं के संबंध में भी उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया एवं उसके निष्पादन हेतु कार्रवाई करने की अपील की। उपायुक्त द्वारा बहरागोड़ा विधायक को आश्वस्त किया गया कि बंगाल के सीमावर्ती जिला झाड़ग्राम के डीएफओ के साथ जल्द ही बैठक कर हाथियों द्वारा किए जा रहे हैं उत्पात से लोगों को निजात दिलाने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी वहीं उन्होंने स्थानीय समस्याओं के निष्पादन हेतु त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। गौरतलब है कि बहरागोड़ा एवं उसके आसपास के क्षेत्र में आए दिन हाथियों के झुंड द्वारा उत्पात मचाया जाता है जिससे एक तरफ जहां आर्थिक रूप से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं उनमें हाथियों के आतंक से जान-माल के नुकसान की आशंका बनी रहती है। उपायुक्त द्वारा इस क्रम में सीमावर्ती जिला झाड़ग्राम के डीएफओ के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर इस संबंध में कुछ कारगर उपाय निकालने का प्रयास किया जाएगा।
Comments are closed.