जमशेदपुर -मुरादों पूरी होती है ज्योत महोत्सव में

85
AD POST

जमशेदपुर।
आज सत्य साई मंदिर सीनी में साई मानवसेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने बैठक की.बैठक में चतुर्थ साई ज्योत महोत्सव में ट्रस्ट की महिला ईकाई की कार्यकारी अध्यक्ष मीता चक्रवर्ती ने भक्तों को ज्योत लाने की सभी विधियों से अवगत कराया.श्रीमती चक्रवर्ती ने बताया कि ज्योत महोत्सव एक ऐसा महोत्सव है जहाँ विभिन्न मंदिरों से जागृत ज्योत आती है और भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं.महिला ईकाई की उपाध्यक्ष मीना प्रसाद ने बैठक में सीनी मंदिर के महिलाओं को भारी से भारी संख्या में आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि इस वर्ष सीनी से बाबा का ज्योत पहले से भी आकर्षक हो.उन्होने मंदिर में ट्रस्ट की ओर से 10 कुर्सी और एक आलमारी देने की भी घोषणा की.ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम भाटिया ने कहा कि 21 मार्च को पूरे सीनी के साईभक्तों की उपस्थिति,पालकी,ज्योत और ड्रेस कोड पर सर्वश्रेष्ठ पुरूस्कार दिया जाएगा.
ट्रस्ट के सचिव विनोद राय ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा रेल मंत्री को पत्र लिखकर सीनी के सत्य साई मंदिर के जीर्णोद्धार एंव पार्क बनाने की मांग की जाएगी.
बैठक के उपरांत ट्रस्ट के सदस्यों ने बाबा की संध्या आरती भी की,जिसके उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.बैठक में मुख्य रूप से सीनी मंदिर कमेटी के एम.पपय्या,एम.रविकुमार,शंभू महतो,मुकुंद महतो,बी.रामचंद्र राव,एम.वेकंट राव,राकेश लाल,एम.कंचना,एम.ज्योति,रीना महतो,संध्या डे,पिंकी महतो,रीना महतो,सीता हेम्ब्रम,रमना,बबली दास सहित कई सदस्य उपस्थित

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More