जमशेदपुर। श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 31वाॅं दो दिवसीय श्री श्री श्याम महोत्सव 5-6 फरवरी बुधवार व गुरूवार को आयोजित होने जा रहा हैं। यह दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान साकची बाजार शिव मंदिर में आयोजित होगा। श्याम महोत्सव की सभी तैयारियां पुरी हो गयी हैं। भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए आमंत्रित भजन गायक जयपुर से सुरभि चतुर्वेदी और कोलकाता से कुमार दीपक शहर आ रहे हैं। स्थानीय भजन गायक कृष्णामूर्ती भी बाबा श्याम के चरणों में अपनी प्रस्तुति देंगें। प्रथम दिन 5 फरवरी बुधवार को दोपहर 2 बजे से विराट शोभा (निशान) यात्रा निकलेगी, जिसमें 1100 से अधिक श्याम भक्त (महिला व पुरूष) शामिल होंगें। निशान यात्रा साकची शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ होगी, जो साकची पलंग मार्केट चैक, बड़ा गोलचक्कर चैक, स्टेट माइल रोड़ से काशीडीह होते हुए वापस मंदिर पहुॅचेगी। इससे पहले बुधवार को ही ध्वजा पूजन सुबह 11 बजे होगा। आलौकिक श्रृंगार संध्या 6 बजे, छप्पन भोग संध्या 6.30 बजे, अखण्ड ज्योत संध्या 8.30 बजे से शुभारंभ होगा। साथ ही विशाल संकीर्तन रात 9 बजे से प्रभू ईच्छा तक चलेगा। दूसरे दिन गुरूवार को दोपहर 12.30 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन होगा, जिसमें पांच हजार से अधिक भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगें।
Comments are closed.