रांची।
चतरा के कान्हाचट्टी निवासी खुशलाल सिंह भोगता की जिंदगी में अब खुशहाली चंद कदम दूर है। खुशलाल के बेहतर इलाज हेतु मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने निदेश दे दिया है। वर्ष 2012 में छत से गिरने के बाद से वे चारपाई पर पड़े थे। उनके शरीर के एक हिस्से में बुरी तरह चोट लगी थी। नित्य क्रिया में उन्हें परेशानी विगत आठ वर्ष से होती रही। मुख्यमंत्री उनकी परेशानी जानने के बाद उपायुक्त चतरा को उसके बेहतर इलाज का निदेश दिया है।
Comments are closed.