जमशेदपुर।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की परेशानी खत्म होते नजर नही आ रही है। एक बार फिर जमशेदपुर पुर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने रघुवर दास पर हमला बोला है। सरयू राय ने सोशल मिडीया के माध्यम से वर्ष 2018 में वर्तमान रघुवर सरकार के द्रारा एक दिन में 26हजार लोगो को नौकरी दिए जाने पर सवाल उठाया है। उन्होने साफ तौर लिखा है कि नौकरी के नाम पर जिनका नाम और पता दिया गया है वह पुरी तरह फर्जी है। इसलिए मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जाच करवाए।
मालूम हो कि वर्तमान रघुवर सरकार के द्रारा वर्ष 2018 को 12 जनवरी को एक दिन में 26 हजार युवाओ को नौकरी देने का दावा किया गया था।वही एक दिन में 26 हजार यूवाओ को नौकरी दिए जाने के बाद लिम्का बूक ऑफ रिकार्ड में झारखंड सरकार के इस रिकार्ड को भी दर्ज किया गया था। वही जमशेदपुर (पुर्वी) के निर्दलीय विधायक सरयू राय के द्रारा इस मामले को उठाने के बाद लिम्का बूक ऑफ रिकार्ड के कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है।
Comments are closed.