जमशेदपुर -सिदगोड़ा के सूर्यधाम में बिराजेंगे प्रभु श्रीराम, साप्ताहिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह से राममय होगी लौहनगरी

89
AD POST

● जमशेदपुर के एक लाख घरों में आमंत्रण पत्र भेजेगी कमिटी, 10 रुपये के आर्थिक सहयोग का करेगी आह्वान।
● पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे यजमान, अयोध्या के आचार्य विजय प्रकाश महाराज होंगे पुरोहित
● 22 से 28 तक शाम चार बजे से सूर्यधाम में संगीतमय रामकथा का आयोजन, कथा व्यास अतुल व्यास भारद्वाज वाचेंगे श्रीराम कथा

सिदगोड़ा के सूर्यधाम में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की प्रतिमा अधिष्ठापित होगी। आगामी 22 से 28 फ़रवरी तक श्रृंखलाबद्ध धार्मिक अनुष्ठानों के बीच प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। सूर्यधाम कमिटी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री बतौर यजमान पूजन कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। इस आशय की जानकारी श्री सूर्यधाम मंदिर कमिटी की ओर से रविवार शाम आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गईं। कमिटी के सदस्य दिनेश कुमार और मंदिर के अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि 22 से 28 फ़रवरी तक सूर्य मंदिर परिसर में श्रीराम कथा का आयोजन होगा। प्राण-प्रतिष्ठा में आमजनमानस के सहयोग व भागीदारी हेतु कमिट शहर के एक लाख घरों में आमंत्रण पत्र लेकर जाएगी, वहीं आमजनों से 10 रुपये का सहयोग प्राण-प्रतिष्ठा हेतु प्राप्त करेगी। प्रतिदिन संध्या चार बजे से मानस मर्मज्ञ और व्यास अतुल कृष्ण भारद्वाज कथा वाचन करेंगे। वहीं 24 फ़रवरी से श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन प्रारंभ होगी। अयोध्या धाम के पुरोहित विजय प्रकाश महाराज के द्वारा यज्ञ पूर्ण कराई जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सूर्य मंदिर कमिटी ने बताया कि 24 फ़रवरी की सुबह 8:30 बजे कलश यात्रा निकलेगी। बारीडीह स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर सूर्यधाम स्थित श्रीराम मंदिर पहुँचेंगे। 25 और 26 फ़रवरी को अधिवास कर्म संपन्न होंगे। इस दौरान प्रतिमा की जल, गंध, पुष्प, धान्य, औषध और फ़ल से पूजन होगी। 27 फ़रवरी को अपराह्न तीन बजे से प्रभु श्रीराम का नगर भ्रमण होगा। आकर्षक झांकियों से सुसज्जित प्रभु राम की प्रतिमा के साथ सिदगोड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों में शोभा यात्रा निकलेगी। इसमें पूर्व सीएम रघुवर दास समेत हज़ारों की संख्या में रामभक्त सम्मिलित होंगे। 28 फ़रवरी को वैदिक मंत्रोच्चार और अनुष्ठान से मंदिर में प्रभु राम की प्रतिमा अधिष्ठापित होगी और पूर्णाहुति के साथ अनुष्ठान संपन्न होगी। 29 फ़रवरी को सूर्य मंदिर परिसर में महाप्रसाद का आयोजन होगा। इस दौरान पाँच हज़ार से अधिक श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। संवाददाता सम्मेलन में सूर्य मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संजीव सिंह,वरीय सदस्य दिनेश कुमार, महासचिव गुंजन यादव,पवन अग्रवाल मौजूद थें।

AD POST

किस दिन कौन से आयोजन :

● संगीतमय राम कथा – 22 से 28 फ़रवरी।
● कलश यात्रा – 24 फ़रवरी
● अधिवास कर्म – 25 फरवरी
● गन्धाधिवास सह पुष्पाधिवास – 26 फ़रवरी
● प्रभु श्रीराम का नगर भ्रमण – 27 फ़रवरी
● प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति – 28 फ़रवरी
● महाप्रसाद – 29 फ़रवरी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More