जमशेदपुर।पूर्वी सिहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र स्थित तेतला मोड़ मे बीती रात दो वाहनो की टक्कर में दो लोगो की मौत हो गई है। दोनो टक्कर हुए वाहनो के चालक थे।वही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दोनो के शव को गैसकटर के सहारे निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
बताया जाता है कि हाईवा कोयला लेकर जमशेदपुर से चाईबासा जा रहा ट और ओड़िसा से टाटा की ओर जा रही ट्रक दोनो वाहनो की तेज गति होने के कारण आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है। वही भीषण टक्कर होने के कारण दोनो का शव गाड़ी में फंस गया।गैस कटर के जरिए दोनो के शव को बाहर निकाला गया है। मृतक ट्रक चालक चाण़्डिल के चौका का उरमाल रसुल गोप(35) और जबकि हाईवा चालक का हुम लाल राम (40) बिहार के छपरा का रहने वाला है। दोनो के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments are closed.