मुंबई, 31 जनवरी । डिएगो कार्लोस के विजयी गोल के सहारे मुम्बई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में टॉप-4 में पहुंच गई है। मुम्बई ने शुक्रवार को यहां मुम्बई फुटबाल एरेना में खेले गए अपने 15वें मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 1-0 से हरा दिया।
मुम्बई की 15 मैचों में यह छठी जीत है और अब उसके 23 अंक हो गए हैं तथा वह अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। नॉर्थईस्ट की 13 मैचों में लगातार चौथी और सीजन की यह छठी हार है। वह नौवें नंबर पर है। दोनों टीमें जब पिछली बार जब एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ी थी तो उन्हें 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था।
मेजबान मुम्बई के लिए इस मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सातवें मिनट में ही उसके खिलाड़ी डिएगो कार्लोस को येलो कार्ड दिखा दिया गया। 10वें मिनट तक दोनों टीमों को कॉर्नर मिल गया, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके।
इसके पांच मिनट बाद ही रीगन ने एक अच्छा मौका बनाया, लेकिन एंड्रयू किओग इसे मौके को भूना नहीं पाए। 19वें मिनट में मेजबान टीम के मोहम्मद रफीक को पीला कार्ड थमाया गया। दो मिनट बाद ही मुम्बई सिटी के पास बढ़त लेने का मौका आया। अमिने चेरमिती का एक लंबा शॉट आउटसाइड चला गया।
28वें मिनट में भी मेजबान टीम बढ़त लेने का बेहतरीन मौका गंवा बैठी। रॉवलिन बोर्जेस ने कार्लोस से मिले एक क्रॉस को बॉक्स के अंदर मोदु सोगो की तरफ बढ़ाया, लेकिन सोगो का शॉट पोस्ट को हिट करके बाहर निकल गया। 36वें मिनट तक 55 प्रतिशत बॉल पजेशन अपने कब्जे में रखने के बावजूद मुम्बई सिटी खाता नहीं खोल पा रही थी।
पहला समाप्ति की ओर था और ऐसा लग रहा था कि दोनों ही टीमें इस हाफ में बढ़त नहीं ले पाएगी। तभी 44वें मिनट में मुम्बई ने डिएगो कार्लोस के शानदार गोल की मदद से मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। कार्लोस का सीजन का यह दूसरा गोल है। नार्थईस्ट की टीम पहले हाफ में पांच शॉट लेने के बावजूद वह एक भी शॉट को टारगेट पर नहीं ले पाई।
मेजबान आइएसलैंडर्स की टीम इसके बाद एक गोल की बढ़त के साथ दूसरे हाफ में पहुंची। दूसरे हाफ में दोनों टीमें एक-एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। मुम्बई ने सौरव दास की जगह बिदयानंद सिंह और नॉर्थईस्ट ने जोस ल्यूडो की जगह मार्टिन चावेस को फील्ड में उतारा।
56वें मिनट में मोहम्मद लार्बी का फ्रीकिक पर लगाया गया शॉट वाइड चला गया। वहीं, 62वें मिनट में फॉरवर्ड सोगो मुम्बई की बढ़त को दोगुना करने से चूक गए। सात मिनट बाद ही नॉर्थईस्ट ने मैच में अपना दूसरा बदलाव किया। मेहमान टीम ने निंनथोई की जगह रीडम लांग को मैदान पर बुलाया।
79वें मिनट में रेफरी ने मेजबान टीम के सोगो को पीला कार्ड दिखाया। नॉथईस्ट यूनाइटेड की टीम 86वें और 89वें मिनट में बराबरी का गोल दागने से चूक गई। 90वें मिनट में रीगन सिंह को मैच में दूसरी बार पीला कार्ड मिला जोकि रेड कार्ड में तब्दील हो गया और नॉर्थईस्ट के रीगन को मैदान से बाहर जाना पड़ा।
नार्थईस्ट यूनाइटेड की टीम अब अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही इंजुरी टाइम में पहुंची। लेकिन मुम्बई ने इंजुरी टाइम में भी नॉर्थईस्ट को बराबरी से दूर रखा और 1-0 के स्कोर के साथ मैच अपने नाम कर लिया।
—
Comments are closed.