जमशेदपुर,: “दिनोदिन व्यस्त होती जिंदगी में इवेंट प्लानिंग का महत्व काफी बढ़ गया है, अब चाहे कोई भी क्षेत्र हो, इवेंट प्लानर्स की आवश्यकता पड़ने लगी है। अब शादी समारोह, पूजन के अलावा राजनीतिक पार्टियां भी इवेंट मैनजमेंट कंपनियों की सेवाएं लेने लगी है।” उपरोक्त बातें पूर्वी जमशेदपुर के विधायक, भूतपूर्व मंत्री सरयू राय ने गोल्डन स्काई इवेंट प्लानिंग प्राइवेट लिमिटेड के वेबसाइट लांचिंग के मौके पर कही। होटल जीवा में आयोजित लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर सरयु राय ने इवेंट कंपनी की वेबसाइट लांच कर कंपनी की प्रगति की ढेरों शुभकामनाये दी, कहा कि आशा करते है, कंपनी का नाम जाने माने स्टार्टअप्स के तौर पर जाना जाएगा। जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में किशोर गोलछा, अरुण सिंह, मुनमुन चक्रवर्ती, रंजय राय, रूपेश कटियार, मुन्ना सिंह एवं अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
गोल्डन स्काई इवेंट प्लानिंग प्राइवेट लिमिटेड के पंकज छाबड़ा ने बताया की आपको चाहे कोई भी इवेंट आयोजित करना हो, आप हमें सेवा का मौका देकर कार्यक्रम की तैयारी संबंधी चिंता से मुक्त हो जाए। गोल्डन स्काई सबसे किफायती दर पर आपको बेहतर सेवा देने के लिए दृढ़संकल्पित है। मौके पर इवेंट कंपनी से नमित चंद्र सिंह, शुभम सिंह, प्रियंका, सतीश समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। वेबसाइट www.goldensky.net.inपर जाकर इवेंट कंपनी की सेवाएं ली जा सकती है।
Comments are closed.