जमशेदपुर।”बांगाली वाहिनी” द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 123 वीं जयंती पालन किया गया। नेताजी के जन्मक्षण दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर साकची नेताजी सुभाष मैदान (आम बागान मैदान) स्तिथ नेताजी के प्रतिकृति के समक्ष पारम्परिक सामरिक वेश-भूषा से सुसज्जित “बांगाली वाहिनी” के पुरुष एवं महिला सदस्यों के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस को “गार्ड ऑफ ऑनर” दिया गया। उसके बाद “बांगाली वाहिनी” के स्थानीय सचिव श्री पूर्ण चंद्र माहातो, अंगद माहातो, देवजानी बिश्वास, मोहन लाल रजक, व्यासदेव माहातो, आशीष नाग चौधरी, गौर मोहन गुहा, बेला माहातो, रेखा माहातो नें नेताजी के प्रतिकृति पर माल्यार्पण किया। उसके बाद साकची नेताजी सुभाष मैदान (आम बागान मैदान) से एक शोभायात्रा निकाला गया जो पुराना पुस्तक बाजार, जिला प्रशाषक कार्यालय, बंगाल क्लब, पुराना पुरुलिया बस पड़ाव होते हुए साकची गोलचक्कर में आकर एक सभा में तब्दील हो गया। इस सभा में बिभिन्न बक्ताओं ने नेताजी के ज्वलन्त देशप्रेम एवं नव्य-मानवतावादी चिंताधारा के वारे में विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर “बांगाली वाहिनी के सदस्यों द्वारा जिला प्रशाषक के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक मांगपत्र सौंपा गया जिसमें 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस को ” देशप्रेम दिवस” के रूप में मान्यता देने, 23 जनवरी को राष्ट्रिय अवकाश घोषित करने एवं नेताजी के जीवन से जुड़ी सभी दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग रखा गया है।
Comments are closed.