
जमशेदपुर। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बाथरूम, सेनिटरी तथा एसेसरीज का निर्माण करने वाली कम्पनी जॉनसन अपनी पूरी रेंज के साथ यहां बिल्डिंग मैटेरियल, डी. बी. रोड, जुगसलाई, जमशेदपुर में जॉनसन क्रेस्ट के झारखंड के पहले शो रूम का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर जॉनसन के बाथ एवं कीचन डिवीजन के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, वरीय महाप्रबंधक पूर्वी एवं पश्चिम-3 के श्री अतनु डे, बिल्डिंग मैटेरियल के संरक्षक श्रीमती प्रणति सिंह एवं श्री बिजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर जॉनसन क्रस्ट का उद्घाटन किया।

जॉनसन के इस क्रेस्ट में सभी तरह के प्रोडक्ट के डिस्प्ले है, वहीं कस्टमाईज बाथरूम के लिए विशेषज्ञ की टीम का सहयोग भी प्राप्त होगा ताकि अपनी जरूरत के अनुसार लोग बाथरूम बना सके। जॉनसन के उत्पाद न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के है, वहीं किफायती भी है। 1958 से टाईल्स के कारोबार में लगी कम्पनी 2004 से बाथरूम व सैनीटरी एसेसरीज, बाथटब, कैबिनेट बेसीन सोल्युशन उपलब्ध कराती है। बीते वर्ष 2019 में कम्पनी ने अंतर्राष्ट्रीय रेंज व पैमाने के अनुसार अपने उत्पादों को जॉनसन इन्टरनेशनल के नाम से बाजार में उतारा, जिसकी ब्रान्ड एम्बेसडर फिल्म अभिनेत्री कैटरिन कैफ है। जॉनसन इन्टरनेशनल से जुड़े उत्पाद भी यहां उपलब्ध होंगे। जॉनसन के उत्पादो की सीरीज में जर्मफ्री सैनीटरी, बेसीन व एसेसरीज है, जो स्कूल, अस्पतालों के लिए विशेष उपयोगी हैं। शोरूम उद्घाटन के अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों में समाजसेवी व राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, डॉ. बी. पी. सिंह, अरुण बांकरेवाल, सिंहभूंम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के श्री सत्यनारायण अग्रवाल, नन्द किशोर अग्रवाल, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, रामेश्वरलाल भालोटिया, मनोज कुमार बागड़ी, मालीराम नरेड़ी, राकेश मिश्रा, जॉनसन की ओर से रिजनल हेड हेमन्त पति, झारखंड प्रभारी अमित तिवारी, जोनल बिजनेस प्रमुख तपन मंडल, मार्केटिंग मैनेजर उमाशंकर बेहरा मुख्य रूप से उपस्थित थें। सभी अतिथियों का स्वागत बिल्डिंग मैटेरियल्स के संचालक सुशिल सिंह एवं विशाल सिंह द्वारा किया गया।