जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा हावड़ा से खुलने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनो में यात्रियो की बढती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच लगाने के फैसला लिया है। इसको लेकर एस ई रेलवे के द्रारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।अधिसूचना के मुताबिक हावड़ा – जगदलपुर एक्सप्रेस (18005) मे एक अप्रैल से फर्स्ट क्लास ए सी कोच सह सेकेण्ड क्लास एसी कोच. इसके अलावे एसी थ्री सबंलपुर तक लगाए जाएगे। जबकि जगदलपुर एक ए सी थ्री और एक स्लीपर क्लास लगाए जाएगे। इसी तरह जगदलपुर –हावड़ा एक्सप्रेस (18006) मे जगदलपुर से हावड़ा तक एक – एक थर्ड ए सी और स्लीपर कोच लगाए जाएगे। एक थ्री ए सी कोच सबंलपुर से हावड़ा के बीच लगाए जाएगे।इसकेअलावे फर्स्टएसी सह सेकेण्ड एसी कोच लगाए जाएगे। यह प्रभावी 3 अप्रैल से होगा। वही राउलकेला –भूवनेश्वर –राउलकेला इन्टरसिटी एक्सप्रेस (22839/22840) में एक थ्री ए सी और चार समान्य चैयर कार लगाए जाएगे।यह प्रभावी दोनो दिशाओ में एक अप्रैल से होगा। 18626/18625 हटिया –पुर्णिया कोर्ट – हटिया एक्सप्रेस में एक अप्रैल को हटिया से एक अतिरिक्त ए सी टु टायर और एसी थ्री के दो कोच का समायोजन होगा।हटिया से एक अप्रैल से प्रभावी होगे। जबकि पूर्णिया कोर्ट से दो अप्रैल से प्रभावी होगे। वही 18635/18636 रांची – सासाराम –राची एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त ए सी चैयर कार और तीन समान्य चैयर कार लगाए जाएगे। यह प्रभावी एक अप्रैल से प्रभावी होगा।
Comments are closed.