जमशेदपुर।
कदमा थाना अन्तर्गत रंकणी मंदिर मोड़ के पास सोमवार की सूबह बच्चो को स्कूल ले जा रहे ऑटो पलट गया । जिससे उसमे सवार दस से अधिक बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चो को स्थानिय लोगो की मदद से टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया। जहां तीन बच्चो को छो़ड़ कर सभी को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है। ऑटो में सवार सभी बच्चे बारह वर्ष से कम उम्र के है। वही घायल बच्चो के परिजनो को घटना की सूचना दे दी गई है। सभी अपने अपने स्तर से अपने बच्चो को इलाज करवा रहे है।
घटना के सबंध में कदमा थाना के एस आई ए के सिंह ने बताया कि सोमवार की सूबह आठ – नौ बच्चे को लेकर एक ओटो डीबीएमएस स्कूल जा रहा था। रंकणी मंदिर के समीप गोलचक्कर के पास ऑटो मोड़ने के दौरान अनियंत्रित हो कर पलट गया है। जिससे ऑटो में सवार बच्चे सडक पर गिर गए। वही ऑटो पलटने के साथ ही आस पास के लोगो की मदद से बच्चो को वहा से निकाल कर टाटा मुख्य अस्पताल भेजा गया है। जहा कुछ की प्राथमिक इलाज के बाद छोड़द दिया गया है। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को छोड़ दिया गया । उन्होने कहा कि अभी जो टाटा मुख्यअस्पताल भर्ती है उनमे दो छात्राए सहित तीन बच्चे शामिल है। जिनमेएक भाई बहन है।
Comments are closed.